Document

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के सपनों पर फेरा पानी, अब वर्ल्ड कप में पहुंचने के लिए खेलना होगा क्वालिफायर

[ad_1]

kips1025

NZ vs SL: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच हेमिल्टन में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की हालत खराब कर दी। मैच में जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर दिया। इसके साथ ही श्रीलंका का वर्ल्ड कप 2023 के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई करने की सारी उम्मीदें समाप्त हो गई हैं। अब उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ क्वालिफायर खेलना होगा।

हेमिल्टन में खेले गए तीसरे मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनका ये दांव फेल रहा और श्रीलंका की टीम सिर्फ 157 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने इसे 33 ओवर में ही हासिल कर लिया।

विल यंग ने खेली तूफानी पारी

न्यूजीलैंड की जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका टीम के खिलाड़ी विल यंग ने निभाई। वे एक मुश्किल समय पर आए थे और उन्होंने आते ही श्रीलंका पर प्रेशर बनाना शुरू कर दिया। यंग ने 113 गेंदो प 86 रन बनाए और इसमें 11 चौके भी जड़े। उनके शॉट्स का श्रीलंका के गेंदबाजों के पास कोई भी जवाब नहीं था। यंग ने पारी में रिवर्स स्वीप भी मारी।

न्यूजीलैंड प्लेइंग 11: टॉम ब्लंडेल, चाड बोवेस, विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (c & wk), हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ब्लेयर टिकनर

श्रीलंका प्लेइंग 11: पाथुम निस्साका, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (wk), चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा

 

 



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube