Document

5 साल बाद IPL में लौटे मार्क वुड, 5 विकेट चटाकाकर याद दिलाया 11 साल पुराना मैच

[ad_1]

kips1025

नई दिल्ली: मार्क वुड…इंग्लैंड का वो सनसनीखेज गेंदबाज जिसने 5 साल बाद ऐसी धमाकेदार वापसी की कि दुनिया दंग रह गई। शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए मार्क वुड ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों बखिया उधेड़ डाली। उन्होंने अपनी रफ्तार और तूफानी गेंदों से इस कदर कहर बरपाया कि जो भी बल्लेबाज उनके सामने आया ज्यादा देर नहीं टिक सका।

रफ्तार के सौदागर मार्क वुड ने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 5 विकेट चटका डाले। ये आईपीएल के इस सीजन का पहला 5 विकेट हॉल रहा। वुड ने 5वें ओवर में पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श को बोल्ड मारा तो वहीं सातवें ओवर में सरफराज खान को चलता किया। 20वें ओवर में उन्होंने अक्षर पटेल और चेतन सकारिया का विकेट चटकाकर सनसनी मचा दी। वुड की घातक गेंदबाजी के आगे कैपिटल्स ने 193 रनों के जवाब में 143 रनों पर ही घुटने टेक दिए। इस तरह LSG ये मैच 50 रनों के बड़े अंतर से जीत गई।

याद आया 11 साल पुराना मैच

दरअसल, मार्क वुड इंग्लैंड के ऐसे दूसरे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में 5 विकेट चटकाए हैं। करीब 11 साल पहले इंग्लिश गेंदबाज दिमित्री मैस्करेनहास ने ये कारनामा किया था। वह आईपीएल में 5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने थे। दिमित्री ने 2012 में मोहाली में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ पीबीकेएस के लिए 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। हालांकि दिमित्री ने वुड से ज्यादा रन दिए।

एक ईनिंग में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले 8वें गेंदबाज बने

इसके साथ ही वुड आईपीएल इतिहास में एक ईनिंग में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज बन गए। इसमें टॉप पर अल्जारी जोसेफ का नाम दर्ज है, जिन्होंने 3.4 ओवर में महज 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। खास बात यह है कि मार्क वुड ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल या टी-20 में 5 विकेट नहीं लिए थे। ये उनका पहला 5 विकेट हॉल था। मार्क वुड इससे पहले सीएसके के लिए सिर्फ एक सीजन खेले थे। जिसमें उन्होंने एक मैच खेलकर 49 रन दिए थे। इसमें उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिल सका।

एलएसजी के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

  • 5/14 – मार्क वुड बनाम डीसी, लखनऊ, 2023
  • 4/16 – मोहसिन खान बनाम डीसी, वानखेड़े, 2022
  • 4/24 – अवेश खान बनाम SRH, डीवाई पाटिल, 2022

डीसी के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

  • 5/13 – लसिथ मलिंगा (एमआई), दिल्ली, 2011
  • 5/14 – मार्क वुड (एलएसजी), लखनऊ, 2023
  • 5/20 – वरुण चक्रवर्ती (डीसी), अबू धाबी, 2020
  • 5/25 – जयदेव उनादकट (आरसीबी), दिल्ली, 2013



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube