Document

‘मैं हैरान था कि उन्हें टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिले’ गायकवाड़ के मुरीद हुए वीरेंद्र सहवाग, कही ये बात

[ad_1]

kips1025

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच में टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को जरूर खुशी महसूस हुई होगी। दरअसल मैच में गायकवाड़ ने 92 रनों की पारी खेली और इसके बदौलत वे आईपीएल 2023 की आरेंज कैप की रेस में टॉप पर मौजूद हैं। उनके इसी प्रदर्शन के वीरेंद्र सहवाग भी मुरीद हो गए।

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में माना कि वह गायकवाड़ को भारतीय टीम में ज्यादा रन और मौके नहीं मिलने से हैरान थे। बता दें कि आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत गायकवाड़ को भारतीय टीम में जगह दी गई थी। हालांकि वे कुछ खास नहीं कर पाए। गायकवाड़ ने 9 टी20 मैच और एक वनडे खेला, लेकिन वे सिर्फ 135 रन ही बना पाए।

वीरेंद्र सहवाग ने कही ये बात

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को ये भी लगता है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धाकड़ प्रदर्शन के बाद अब अगर वे आईपीएल में भी ऐसा ही कारवां जारी रखते हैं तो उन्हें भारतीय टीम में वापस जगह मिल सकती है। सहवाग ने कहा कि -, ‘यह अर्द्धशतक बनाने के बारे में नहीं है, वह जो करता है उसे शतक में बदल देता है। यही उसे खास बनाता है। जब उन्होंने दो सीजन पहले सीएसके के लिए रन बनाए थे, तब उन्होंने एक शतक भी लगाया था।

उन्होंने आगे कहा कि ‘ मैं हैरान था कि उन्हें भारत के लिए खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले क्योंकि जब दूसरों को मौका मिलेगा और वे प्रदर्शन करेंगे तो उन्हें और इंतजार करना होगा। अगर यह सीजन अच्छा रहा तो उन्हें भारत वापसी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ सकता है। मुझे लगता है कि सीएसके की कप्तानी के लिए रुतुराज गायकवाड़ एमएस धोनी के आदर्श उत्तराधिकारी हैं।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube