Document

कोरोना वैक्सीन से नहीं, “दिल का दौरा” पड़ने से हुई जूही देवी की मौत

Chamba News, dead body, Una News, Bilaspur News Shimla News, Kullu News, Solan News, Mandi News

-परिजनों के अनुसार वीरवार को चैथी बार पड़ा दिल का दौरा
-कोरोना वैक्सीन है सुरक्षित, बारी आने पर सभी लगवाएं टीका

प्रजासत्ता|कुल्लू
जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के शांगचन गांव की जूही देवी की वीरवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई, न कि कोरोना वैक्सीन से। 74 वर्षीय जूही देवी को गत 25 मार्च को बाद दोपहर दो बजे स्वास्थ्य उपकेन्द्र बराधा में कोरोना का टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद लगभग 45 मिनट तक वह अस्पताल की निगरानी में रही और उसे उपरांत वह अपने ही गांव की तीन महिलाओं के साथ बराधा अस्पताल से चली गई।

kips

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को मैजिस्ट्रेट और स्वास्थ्य विभाग की चार सदसीय टीम ने बराधा गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और पाया कि महिला की मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है। जूही देवी के पुत्र ज्ञान सिंह व मेहर सिंह ने इस संबंध में लिखित बयान दिया है कि उनकी माॅं पहले से ही रक्तचाप की मरीज थी और पिछले एक साल के अन्दर उन्हें तीन बार दिल का दौरा पड़ चुका था। वीरवार को उन्हें चैथी बार दिल का दौरा पड़ा।

उन्होंने कहा कि साथ गई महिलाओं के अनुसार जूही देवी ने बराधा में ही अपने रिश्तेदार के घर में दोपहर का भोजन किया और घर के रास्ते में ही सायं लगभग 4.30 बजे उन्हें चक्कर आया और दिल का दौरा पड़ा। जूही देवी को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरी लाया गया जहां ड्यिूटि पर तैनात चिकित्सक ने सांय 5.10 बजे उन्हें मृत लाया गया घोषित किया। उसके उपरांत परिजन मृत महिला को वापिस गांव ले गए।

प्रवक्ता के अनुसार 25 मार्च को स्वास्थ्य उपकेन्द्र बराधा में कुल 24 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया जिनमें से 23 लोग विल्कुल स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक 60 साल से अधिक आयु के 14384 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है और लोग स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और बारी आने पर सभी लोगों को टीका लगवाने के लिए आगे आना चाहिए ताकि समाज कोरोना मुक्त हो सके।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Watch us on YouTube