[ad_1]
IPL 2023: आईपीएल के पिछले सीजन में रनरअप रहने वाली राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में धमाकेदार आगाज किया है। राजस्थान ने अपने पहले ही मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हरा दिया है। इस मैच में सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 20 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जमाया और 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, हालांकि इस पारी में उन्होंने अपना सबसे मनपसंद शॉट नहीं खेला। इस बात का खुलासा खुद बलटर ने किया है।
बटलर ने बताया अपना फेवरेट शॉट
मैच के बाद जोस बटलर ने टीम के साथी युजवेंद्र चहल के साथ बातचीत की। इस दौरान चहल ने उनसे पसंदीदा शॉट को लेकर सवाल पूछा। जिसके जवाब में बटलर ने स्कूप शॉट को अपना फेवरेट शॉट बताया। उन्होंने कहा कि ‘यह मेरा पसंदीदा शॉट है और मैं कोशिश करूंगा कि जितना हो सके मैं इसे खेलने का विचार करूं।
Of opening brilliance, fabulous four-wicket haul and winning the leg-spinners' face-off in Hyderabad @josbuttler and @yuzi_chahal sum up @rajasthanroyals' perfect start to the season – By @28anand
Full Interview #TATAIPL | #SRHvRRhttps://t.co/a12D4jSpRU pic.twitter.com/RZuaIklASC
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2023
पहले मैच में क्यों नहीं खेला स्कूप शॉट
जोस बटलर ने आगे कहा कि ‘मैं इस शॉट को जभी खेलूंगा तब मुझे 100 प्रतिशत भरोसा रहेगा वरना मैं नहीं खेलूंगा। आज के मुकाबले में मुझे नहीं लगा कि मैं यह शॉट खेलूं और कोई ऐसी परिस्थिति भी नहीं आई जहाँ मैं इसे खेलूं, इसलिए नहीं खेला।’
बटलर ने बनाए 54 रन
इस सीजन के पहले पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने SRH थी। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पॉवर प्ले में ताबड़तोड़ बैटिंग की। इस मैच में बटलर ने आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। बटलर ने पहले तो 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 54 रन बनाकर आउट हो गए।
कौन हैं जोस बटलर?
जोस बटलर इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं। उन्हें तेज तर्रार बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं। पिछले सीजन बटलर ने आईपीएल 2022 में भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा रन जड़े थे और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। पिछले बार बटलर ने 17 मैचों में 57.53 की औसत से 863 रन बनाए थे, उनका उनका बेस्ट स्कोर 116 रन रहा।
The post IPL 2023: ‘आपका फेवरेट शॉट कौन सा है’? चहल के सवाल पर जोस बटलर ने दिया ये जवाब appeared first on News24 Hindi.
[ad_2]
Source link