[ad_1]
Tera Ki Khayal Song: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की फिटनेस का हर कोई दिवाना है। साथ ही मलाइका अपने लुक्स को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती है।
इस बीच अब मलाइका और सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का म्यूजिक वीडियो तेरा की ख्याल (Tera Ki Khayal) लॉन्च हो चुका है। इस वीडियो में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
मलाइका अरोड़ा ने अपनी किलर अदाओं से मचाई खलबली
बता दें कि इस गाने में मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड अवतार में स्टेज पर अपने डांस करते हुए नजर आ रही हैं। मलाइका का डांस बेहद शानदार है और आग लगा रहा है। ‘तेरा की ख्याल’ के वीडियो में मलाइका ने अपनी किलर अदाओं से फैंस के दिलों में खलबली-सी मचा दी है।
‘तेरा की ख्याल’ ने लॉन्च होते ही बढ़ाया इंटरनेट का पारा
साथ ही इस गाने में पहले मलाइका ब्लैक ड्रेस में दिखती हैं और फिर सेकंड हाफ में मलाइका सिल्वर शिमरी ड्रेस नजर आती है, जिसमें वो बेहद किलर नजर आती है। साथ ही जैसे ही ये गाना रिलीज हुआ, तो इसने इंटरनेट पर तहलका मचाते हुए इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है।
‘तेरा की ख्याल’ को गुरु रंधावा ने दी अपनी आवाज
वहीं, मलाइका के साथ ‘तेरा की ख्याल’ वीडियो सॉन्ग में गुरु रंधावा भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस गाने को गुरु रंधावा ने अपनी आवाज दी है और और रॉयल मान के साथ मिलकर इसके लिरिक्स भी लिखे हैं। इसके साथ ही इस गाने का म्यूजिक Sanjoy ने तैयार किया है और निर्देशन बोस्को लेस्ली मार्टिस ने किया है।
अपने डांस से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा देती है मलाइका
बता दें कि मलाइका हमेशा ही अपने डांस को लेकर पहले नंबर पर आती हैं और अपने डांस मूव्स से फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा देती है। वहीं, मलाइका ने ‘छैय्या छैय्या’, ‘गुड़ नाल इश्क मिठा’, ‘माही वे’, ‘मुन्नी बदनाम हुई’, ‘अनारकली डिस्को चली’, ‘पांडे जी सीटी’ जैसे गाने में शानदार परफॉर्मेंस दी है। बताते चलें कि बीते साल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने ‘मूविंग इन विद मलाइका’ शो से ओटीटी पर डेब्यू किया था।
[ad_2]
Source link