Document

आठवें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट, सैलरी 44 फीसदी तक बढ़ेगी !

[ad_1]

kips1025

8th Pay Commission: महंगाई भत्ते में चार फिसदी की बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। इस बार खबर आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर है। दरअसल सरकारी कर्मचारियों फिलहाल सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत सैलरी मिल रही है, लेकिन कर्मचारियों आठवें वेतन आयोग की मांग रहे हैं।

कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें सिफारिशों के मुताबिक सैलरी नहीं मिल रही है। उन्हें जितनी सैलरी मिलनी चाहिए उससे भी कम मिल रहा है। ऐसे में वो सरकार से लगातार आठवें वेतन आयोग की मांग कर रहे हैं। हालांकि सरकार साफ कर चुकी है कि फिलहाल उनका 8वें वेतन योग को लेकर कई विचार नहीं है।

वहीं अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले कर्मचारी संगठन लगातार सरकार पर इसे लागू करने के लिए दवाब बना रहा है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस सिलसिले में कर्मचारी यूनियन एक ज्ञापन तैयार कर रही है जिसे वो जल्द ही सरकार को सौंपेगा।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी-पेंशनर्स की चमकी किस्मत, जानें कितनी बढ़ी सैलरी और पेंशन

केंद्रीय कर्मचारी संगठन फिटमेंट फैक्टर फैक्टर (Fitment Factor) में बढ़ोतरी मांग कर रहे हैं। दरअसल वेतन बढ़ोतरी में फिटमेंट फैक्टर का अहम रोल होता है और यह वेतन सीमा पर तय होता है। फिलहाल न्यूनतम वेतन की सीमा 18000 है। जो फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुना है। वहीं 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट पैक्टर इसे 3.68 गुना तक रखने की सिफारिश की गई है। अगर इसके लिए तैयार हो जाती है तो कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18000 हजार रुपये से बढ़कर 26000 हजार रुपये हो जाएगा। इसके लागू होने पर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी उछाल आ जाएगी।

यह भी पढ़ें- PM Kisan FPO Yojana: 14वीं किस्त से पहले किसानों के खाते में आएंगे 15 लाख, ऐसे करें अप्लाई

इस बीच खबरें आ रही है कि सरकार 8वें वेतन आयोग के पक्ष में नहीं है। सरकार एक ऐसा सिस्टम लागू करना चाहती है, जिसमें कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी खुद व खुद हो जाए। यह ‘ऑटोमैटिक पे रिविजन सिस्टम’ पर कामकर सकता है। इसमें 50 फीसदी से ज्यादा महंगाई भत्ता होने पर सैलरी में ऑटोमैटिक रिविजन हो जाया करेगा। अगर अगर ऐसा होता है तो देश के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा।

औरपढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube