हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित पेपर लीक मामले में भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को आखिरकार राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एसआईटी ने मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है। कल उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर का मेडिकल करवाया गया।
उल्लेखनीय है कि पेपर लीक मामले में जितेंद्र कंवर से विजिलेंस की टीम पिछले कई दिनों से लगातार पूछताछ कर रही थी। हालांकि जांच एजेंसी ने पेपर लीक मामले में जितेंद्र कंवर के शामिल होने को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
बता दें कि सरकार की तरफ से पूर्व सचिव के खिलाफ अभियोग चलाने की मंजूरी 1 मार्च को प्रदेश सरकार की तरफ से दी गई थी, जिसके बाद पेपर लीक मामले में बीते कई दिनों से अधिकारी के गिरफ्तारी के कयास कई दिनों से लगाए जा रहे थे।