[ad_1]
Shardul Thakur: आईपीएल 2023 के नौवें मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 81 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच के हीरो शार्दूल ठाकुर रहे, जिन्होंने 29 बॉल पर 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी से शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। वह इस लीग में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
शार्दुल ने तोड़ा डीके का रिकॉर्ड
7वें नंबर पर बैटिंग करते हुए शार्दुल ने 68 रन बनाते ही आरसीबी के सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को पीचे छोड़ा है। शार्दुल ने 29 गेंद पर 9 चौके 3 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए, जबकि दिनेश कार्दिक ने पिछले सीजन आरसीबी की तरफ से खेलते हुए नंबर 7 पर उतरकर दिल्ली के खिलाफ 34 गेंदों में 66 रन ठोके थे।
Lord Shardul Thakur show.
Unbelievable hitting against RCB bowlers.pic.twitter.com/yY0qeQGhhC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 6, 2023
रसेल के नाम दर्ज है सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में 7वें नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड आंद्रे रसेल के नाम है, जिन्होंने ने सीएसके के खिलाफ साल 2018 में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 88 रन बनाए थे। वहीं ड्वेन ब्रावो ने इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए थे।
🧨LORD TO THE RESCUE! Time and again Shardul Thakur surprises everyone, this time he has done it with the bat.
✨ We’ve seen him excel with the willow in the red-ball format but what he did yesterday with his gutsy half-ton is something out of a fairy tale!
📷 BCCI • #Runs… pic.twitter.com/tNWd40J3La
— The Bharat Army (@thebharatarmy) April 7, 2023
मैच का पूरा हाल
अगर मैच की बात करें तो केकेआर ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 89 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बैटिंग पर आए शार्दूल ठाकुर आए और उन्होंने 29 बॉल पर 68 रन ठोक दिए। उन्होंने रिंकू सिंह के साथ 103 रन की पार्टनरशिप कर टीम को 204 रनों तक पहुंचाया। इसके बाद केकेआर ने आरसीबी को 127 रन पर समेट दिया। इस तरह केकेआर ने 81 रनों से मैच जीद लिया।
[ad_2]
Source link