Document

IPL में Shardul Thakur ने रचा इतिहास, तोड़ डाला DK का ये बड़ा रिकॉर्ड

[ad_1]

kips1025

Shardul Thakur: आईपीएल 2023 के नौवें मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 81 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच के हीरो शार्दूल ठाकुर रहे, जिन्होंने 29 बॉल पर 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी से शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। वह इस लीग में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

शार्दुल ने तोड़ा डीके का रिकॉर्ड

7वें नंबर पर बैटिंग करते हुए शार्दुल ने 68 रन बनाते ही आरसीबी के सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को पीचे छोड़ा है। शार्दुल ने 29 गेंद पर 9 चौके 3 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए, जबकि दिनेश कार्दिक ने पिछले सीजन आरसीबी की तरफ से खेलते हुए नंबर 7 पर उतरकर दिल्ली के खिलाफ 34 गेंदों में 66 रन ठोके थे।

रसेल के नाम दर्ज है सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में 7वें नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड आंद्रे रसेल के नाम है, जिन्होंने ने सीएसके के खिलाफ साल 2018 में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 88 रन बनाए थे। वहीं ड्वेन ब्रावो ने इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए थे।

मैच का पूरा हाल

अगर मैच की बात करें तो केकेआर ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 89 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बैटिंग पर आए शार्दूल ठाकुर आए और उन्होंने 29 बॉल पर 68 रन ठोक दिए। उन्होंने रिंकू सिंह के साथ 103 रन की पार्टनरशिप कर टीम को 204 रनों तक पहुंचाया। इसके बाद केकेआर ने आरसीबी को 127 रन पर समेट दिया। इस तरह केकेआर ने 81 रनों से मैच जीद लिया।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube