Document

Anupam Kher Latest Video: ‘मेट्रो इन दिनों’ के सेट पर अनुराग बासु ने अनुपम खेर के लिए बनाया डोसा, वीडियो वायरल

Anupam Kher Latest Video: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) आने वाले टाइम में अनुराग बासु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ (Metro In Dino) में नजर आने वाले हैं।

kips1025

इस बीच फिल्म के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में अनुराग बासु (Anurag Basu) एक्टर अनुपम खेर के लिए डोसा बनाते हुए दिखे रहे हैं, जो बेहद ही अच्छा लग रहा है।

अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि अभिनेता अनुपम खेर ने आज यानी शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडयो शेयर किया है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहे हैं कि ‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बासु फिल्म के सेट पर एक्टर अनुपम खेर के लिए अंडा डोसा बना रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा शानदार कैप्शन

साथ ही अनुपम ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि- ‘आज की ताजा खबर, अनुराग बासु ने मेट्रो इन दिनों के सेट पर मेरे लिए अंडा डोसा बनाया है, देखिए, सीखिए, खाइए और मजे लीजिए, अनुपम ने अंडा डोसा खाकर की अनुराग की भरपेट तारीफ है। साथ ही फिल्म में रोल भी अच्छा दिया और प्लेट में डोसा भी जबरदस्त, कुछ भी हो सकता है, अनुराग बाबू की जय हो।’

फैंस को खूब पसंद आ रहा है ये वीडियो

सोशल मीडिया पर अनुपम खेर और अनुराग बासु ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। साथ ही एग डोसा खाने के बाद अनुपम ने अनुराग बासु की खूब तारीफ भी की है। वहीं, इस वीडियो को फैंस खूब लाइक, कमेंट और शेयर भी कर रहे हैं।

ये सेलेब्स आएंगे फिल्म में नजर

बता दें कि मेट्रो ‘इन दिनों’ फिल्म डायरेक्टर अनुराग बासु (Anurag Basu) की फिल्म है। फैंस को भी इस फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। साथ ही इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) के अलावा बॉलीवुड फिल्म कलाकार आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन और फातिमा सना शेख जैसे सेलेब्स रोल निभाते नजर आने वाले हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube