Document

फायर है मैं…पहले ओवर के शहंशाह ट्रेंट बोल्ट ने दौड़ाया करंट, दो विकेट चटकाए

[ad_1]

kips1025

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 200 रन का टारगेट दिया है। जवाब में दिल्ली की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। पहले ओवर में ही ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट निकाल दिए। ट्रेंट बोल्ड ने पहले ही ओवर में ओपनर पृथ्वी शॉ और मनीष पांडेय को पवेलियन लौटाया। टीम का खाता भी नहीं खुला था।

ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में किए दो शिकार

ट्रेंट बोल्ट पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ को कॉट विहाइंड कराया। इसके बाद अगली ही गेंद पर कॉट विहाइंड को LBW कर दिया। 2020 से अब तक बोल्ट 4 बार पहले ओवर में ही दो विकेट ले चुके हैं। अन्य सभी गेंदबाज (दुष्मंता चमीरा, मुकेश चौधरी, डेनियल सैम्स) पहले ओवर में तीन बार दो विकेट ले चुके हैं। बोल्ट पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालें गेंदबाज है।

 

बटलर-जायसवाल ने दिल्ली के गेंदबाजों को फोड़ा

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने मौजूदा सीजन में दूसरा लगातार अर्धशतक जमाया। ओवरऑल यह जायसवाल का 5वां अर्धशतक है। जोस बटलर ने लीग में 17वीं फिफ्टी पूरी की। दोनों के बीच 98 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई। बाद में बटलर ने हेटमायर के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने दो विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव और रोवमन पॉवेल को एक-एक विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, राइली रूसो, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ललित यादव, एनरिक नॉर्त्या, मुकेश कुमार और खलील अहमद।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जोरेल, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube