[ad_1]
IPL 2023: आरसीबी के खिलाफ बीती रात लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की। लेकिन लखनऊ के कप्तान केएल राहुल अपनी टीम की इस जीत से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने टीम की बैटिंग पर निराशा जताई है। राहुल का कहना है कि टीम के बल्लेबाजों को शानदार खेल दिखाना चाहिए था।
मैं रन बनाना चाहता हूं
मैच के बाद जब केएल राहुल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि टीम ने शानदार खेल दिखाया है। लेकिन बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी। मैं खुद भी अपनी बैटिंग से निराश हूं क्योंकि मैं रन बनाना चाहता हूं। राहुल ने कहा कि ‘उनकी टीम को मिली यह जीत अविश्वसनीय जीत है, लेकिन मैं इस स्टेडियम में ही बड़ा हुआ हूं, मैंने यहां क्रिकेट खेला है। मुझे लगता है यहां सबसे ज्यादा बार आखिरी गेंद पर मैच खत्म हुआ है। लेकिन हमें और कड़ी मेहनत करनी होगी।’
राहुल ने कहा कि ‘ जब हम 200 रनों के टारगेट का पीछा करते हैं तो हमें पता चलता है कि कितनी मेहनत करनी पड़ती है। कई बार आप जल्दी विकेट भी गंवा देते हैं। हमारें बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की है। पूरन और स्टोइनिस ने जिस तरह से बैटिंग की उसकी वजह से ही हमारी टीम को 2 अंक मिले हैं। लेकिन मैं मेरी जिम्मेदारी भी समझता हूं, जिसके लिए मुझे रन बनाने की जरुरत है।’
स्ट्राइक रेट ऊपर लाना चाहता हूं
केएल राहुल ने कहा कि ‘मैं अपनी बैटिंग को सुधार रहा हूं और अपनी स्ट्राइक रेट को ऊपर लाना चाहता हूं। हमारी टीम ने अभी तक जो मैच खेले हैं वह मुश्किल पिचों पर हुए थे। यहां भी अपने जल्दी तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने मैच में वापसी करा दी थी। लेकिन हमें अभी और तैयारी करने की जरुरत है।’
[ad_2]
Source link