विजय शर्मा|सुंदरनगर
इस वर्ष मंडी जिला का सुकेत देवता मेला 26 से 30 मार्च तक आयोजित किया गया। सुकेत देवता मेला को 100 वर्ष पूरे होने पर देवलुओं सहित श्रद्धालु व स्थानीय लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली। इसी को लेकर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने शिमला स्थित राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उनके साथ अमित सैनी भी साथ रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देव समाज को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. और कहा कि सरकार देव समाज के साथ मिलकर कार्य करेगी। और जो भी देव समाज की मांगे होंगी उनको हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेलों के आयोजन से लोगों को देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होता है।