शिमला|
राजधानी शिमला के टुटू के पास ढांडा में बंदरों के हमले के डर से 20 वर्षीय युवती की घर की तीसरी मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान हिमांशी पुत्री अशोक शर्माके रूप में हुई है। मृतक युवती के पिता की ढांडा में दुकान है। जानकारी अनुसार हादसा सोमवार दोपहर के समय हुआ।
जानकारी के अुनसार युवती अपने घर की तीसरी मंजिल पर कुछ काम कर रही थी। अचानक वहां बंदर आ गए। बंदरों के हमले के डर से युवती नीचे गिर गई। इसके बाद युवती को उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया, जहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।