बंसी बाबा | परवाणू
हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट की परवाणू इकाई व प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा हाल ही में नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने जाने पर रणैश राणा का प्रदेश के प्रवेश द्वार परमाणु के सर्किट हाउस में भव्य स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित किया गया और उसके बाद हिमाचल प्रदेश युनियन आफ जर्नलिस्ट प्रदेश कार्य समिति की बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें संगठन हित में कई अहम निर्णय लिए गए इस दौरान नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट हिमाचल प्रदेश के महामंत्री किशोर ठाकुर, संगठन मंत्री गोपाल दत्त शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व नवनियुक्त प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, अध्यक्ष अमित ठाकुर, राजेंद्र मेहरा, विमल ग्रोवर, बंसी बाबा, कृष्ण डोडा, टेकराज, नितिन साहू, सुन्दर लाल सहित बद्दी प्रेस क्लब के सदस्य, ऊना प्रेस क्लब के सदस्य व प्रदेश से आये हुए लगभग 35 पत्रकारों ने बैठक में हिस्सा लिया |
इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणैश राणा का परवाणू पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया व परवाणू इकाई द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणैश राणा को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वहीं परवाणू पहुंचे संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का भी फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया । मंच का संचालन एनयूजेआई के संगठन मंत्री गोपाल दत्त द्वारा किया गया तो वहीँ परवाणू इकाई की और से सुमित शर्मा ने अपने सम्बोधन में रणैश राणा के जीवन, संगठन बारे व उनके पत्रकारिता क्षेत्र में किये गए सराहनीय कार्यों से सभी को अवगत करवाया | इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी रखी गई थी जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुमित शर्मा को सर्वसहमति से हिमाचल प्रदेश युनियन आफ जर्नलिस्ट का वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया तो वहीं नवीन सूद व भरत भूषण को प्रदेश सचिव की नई जिम्मेवारी दी गई | प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पत्रकारों के हितों को लेकर व संगठन की आगामी रूपरेखा बारे कई अहम निर्णय लिए गए
इस अवसर पर नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणैश राणा ने कहा की जैसे संगठन प्रदेश भर के पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा पैशन ,पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन ,सरकारी मान्यता के नियमो सरलीकरण व पत्रकारों की आय व अन्य कई मुद्दों को प्रदेश सरकार के सामने मुखरता से उठाते रहे हैं वैसे ही अब हिमाचल के पत्रकारों की आवाज़ हम राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे और पत्रकारों को जो हक़ मिलना चाहिए उसे हर हाल में दिलवाने का प्रयास करते रहेंगे । रणैश राणा ने कहा की पत्रकारिता संविधान का चौथा स्तम्भ है और हम जब खबरें लिखते है तो उसका समाज में बहुत असर होता है इसलिए हम जब भी खबरें लिखें तो हर तथ्य और हर पहलू को ध्यान में रख कर लिखें रणैश राणा ने कहा की पत्रकारों से भी कई बार लिखते हुए गलतियां हो जाती है परन्तु उन गलतियों को सुधारने का प्रयास करना चाहिये ताकि स्वच्छ एव उतरदायी पत्रकारिता की जा सके ।।