कुल्लू।
कुल्लू जिला के पुलिस थाना आनी के अन्तर्गत दिनांक 14 अप्रैल को शिकायतकर्ता गोकुल निवासी गांव व डाकघर सबाड़ तहसील आनी जिला कुल्लू हि0 प्र0 ने पुलिस थाना आनी में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके फर्निचर हाउस के बाहर रखे दियार लक़ड़ी के 54 स्लिपड़ चोरी हो गये हैं, जिसकी शिकायत पर पुलिस थाना आनी में चोरी का मामला दर्ज हुआ ।
मामला दर्ज होने के बाद डीएसपी चंद्रशेखर कायथ की अगुवाई में पुलिस ने चोरों और चोरीशुद्धा 54 स्लिपर की तलाश शुरु की ।
पुलिस ने आसपास तथा सड़क के किनारे लगे सभी CCTV कैमरें खंगाले । CCTV कैमरों की मदद से पुलिस ने चोरी हुए 54 स्लिपड़ नगाली कैंची के पास किराए के शटर से बरामद किये । चोरी को अजाम देने वाले आरोपी के रुप में हेंमत उर्फ गोलू पुत्र अमर सिंह गांव चलोहन ड़ाकघर कमांद तहसील आनी जिला कुल्लू हि0 प्र0 और तेज राम पुत्र टिक्कम राम निवासी गांव पारलीदार ड़ाकघर कमांद तहसील आनी जिला कुल्लू हि0 प्र0 की पहचान हुई है । पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।