कुल्लू।
कुल्लू पुलिस द्वारा अफ़ीम की अवैध खेती को नष्ट करने का अभियान चलाया जा रहा हैl
इसी अभियान में दो दिनों में कुल्लू पुलिस ने 32125 अफ़ीम के पोधे नष्ट किए।
पहले मामले में 26 अप्रैल को थाना पतलीकुहल पुलिस की टीम ने बोरी सबकन डमचीन गांव के पास वन विभाग की जमीन में उगाई हुई लगभग 7,125 अफीम के अवैध पौधों को बरामद कर के नष्ट किया तथा इस संदर्भ में नामालूम व्यक्ति के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।
वहीं एक अन्य मामले में 27 अप्रैल को थाना सैन्ज पुलिस की टीम ने मैल में करीब दो बीघा जमीन में उगाई हुई लगभग 26,000 अफीम के अवैध पौधों को बरामद करके नष्ट किया तथा इस सन्दर्भ में अभियोग दर्ज किया गया है। जांच के दौरान प्रारम्भिक तौर पर यह अवैध खेती राज कुमार निवासी मैल तहसील सैन्ज के द्वारा करनी पाई जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर में आगामी कार्रवाई जारी है।