नवाजुद्दीन सिद्दीकि की फिल्म ‘अफवाह’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई लेकिन उनके फैन्स खफा है क्योंकि फिल्म रिलीज होने के बाद भी दर्शक इसे सिनेमाघरों में नही देख पा रहे है।
सूत्रों का कहना है, “नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक प्रोफेशनल अभिनेता हैं। वह जानते हैं कि कैमरा टेक होने के बाद एक अभिनेता से क्या अपेक्षा की जाती है। लेकिन अफसोस के साथ, वह फ़िल्म के वितरण प्रक्रिया से बेहद निराश हैं। फिल्म ‘अफवाह’ के थियेटर स्क्रीन कम कर दिए गए हैं, शो की अजीब टाइमिंग दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पा रही है। कम स्क्रीन स्पेस मिलने के कारण दर्शक इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पा रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, सर #अफवाह कहां देखें, मेरे नियर बाय थिएटर में फिल्म रिलीज नहीं हुई है और दूसरी तरफ फिल्म जिस थिएटर में रिलीज वह यहां से काफी दूर है और मेरे लिए थोड़ा महंगा है। लेकिन बावजूद इसके मैं यह फिल्म देखना चाहता हूं।
@IAmSudhirMishra sir where to watch #Afwaah , it is not released in my near by thetares and on the other hand it is released in far by thetares which is little costly for me … But I wish to watch it
— Shiv (@shivmovielover) May 5, 2023
दूसरे यूजर ने लिखा, सिनेमाघरों में #अफवाह के शोज नहीं देख पा रहे हैं। क्या कोई मुझे बता सकता है कि यह फिल्म कहां देखें। फिल्म दिल्ली में रिलीज हुई भी है या नही? या मैं ही कुछ भूल रही ?
Can’t see shows for #Afwaah in theatres. Can anyone tell me if it’s showing anywhere? Has the film even released in Delhi ? Or am I missing something?
— shubhra gupta (@shubhragupta) May 5, 2023
एक ने लिखा, फिल्म #अफवाह के लिए अच्छा शो टाइमिंग नहीं मिल रहा है। एक शो सुबह और एक रात में और कई थिएटरों में बस एक शो। यह टाइमिंग फिल्म और अच्छे कंटेंट को खत्म कर देगी।
@anubhavsinha sir can't find good show timings for #Afwaah.one show in the morning and one in the night or single show in many theatres. These timings will kill the movie and a good content.
— KaNpAtI MaAr🐦 (@sinners36) May 5, 2023
बता दें, फिल्म की कहानी खतरनाक अफवाहों के खिलाफ खड़े होने और लोगों के जीवन पर उनके प्रभाव के विषय के इर्द-गिर्द घूमती है। कैसे एक गलत अफवाह ने तीन जिंदगियों में हंगामा मचा दिया है।