कसौली।
हिमाचल युवा शक्ति कसौली के संस्थापक ओम आर्य ने संगठन के अध्यक्ष रवि वर्मा, कानूनी सलाहकार स्नेहलता वर्मा,वरिष्ठ सदस्य एस पी० कश्यप, रंजीत ठाकुर और जय किशन ठाकुर के साथ कोटला पंचायत के कादों गांव में स्थापित राजकीय प्राथमिक पाठशाला की स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित मासिक बैठक में मुख्यातिथि शिरकत कर तकनीकी तौर से बच्चों को सुदृढ़ बनाने के लिए कंप्यूटर भेंट किया ।
ओम आर्य ने बैठक में आए सम्मानितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कंप्यूटर और इंटरनेट की इस दुनिया में कंप्यूटर के बिना किसी भी क्षेत्र की कल्पना ही अधूरी हैं। हम सभी ने अपनी स्कूली शिक्षा कॉपी किताबों और ब्लैक बोर्ड की मदद से ही पूरी की है। लेकिन अब शिक्षा का स्तर बहुत अधिक ऊँचा होता जा रहा है। आज बच्चों के स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा बहुत छोटी कक्षाओं से ही शुरू हो चुकी है।
बच्चों को पढ़ने के लिए स्मार्ट क्लास का प्रयोग किया जा रहा है जो की बहुत ही रुचिकर है,इसमें उनको फोटो और वीडियो के द्वारा उनके विषय के बारे में पढ़ाया जाता है, जिससे उनको सीखने में बहुत आसानी होती है और बच्चे मज़े से अपना कोर्स पूरा करते हैं।
इस बैठक में प्राथमिक पाठशाला के एसएमसी की अध्यक्ष यामनी शर्मा अपनी समिति सदस्यों के साथ, स्कूल की मुख्यध्यापिका श्री मति सपना अन्य शिक्षकों के साथ अपने पंचायत सदस्यों और पंचायत वासियों के साथ उपस्थित थे।