Document

पुलिस कर्मियों ने अपने ही साथी जवान को बुरी तरह पीटा,परिजनों ने किया चौकी का घेराव

पुलिस कर्मियों ने अपने ही साथी जवान को बुरी तरह पीटा,परिजनों ने किया चौकी का घेराव

प्रजासत्ता|
कांगड़ा जिले में ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के कोटला पुलिस चौकी का जवाली के लोगों ने
जवाली से पूर्व विधायक और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व सांसद चंद्र कुमार के नेतृत्व में इक्ट्ठा होकर शनिवार को घेराव किया| नेशनल हाईवे 154 पर कोटला में बनी इस पुलिस चौकी के बाहर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की| इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नेशनल हाईवे को भी पूरी तरह से जाम कर दिया गया| स्थिति की गंभीरता को देखते हुये कोटला अतिरिक्त पुलिस बुलानी पड़ी|

kips1025

दरअसल, शनिवार को रविंद्र राणा नाम के पुलिस कर्मी के परिजनों ने कोटला पुलिस में ही आकर शिकायत दर्ज करवाई कि इसी पुलिस चौकी में कार्यरत रविंद्र को इसी पुलिस चौकी के कुछ पुलिस कर्मियों ने घर पर आकर इस कदर पीटा है कि उसके सर से निरंतर ब्लिडिंग होती रही| किसी भीरी पत्थर नुमा चीज से इस कदर बार किया गया है कि पीड़ित का सिर बुरी तरह से जख्मी हो चुका है|

पीड़ित को पहले तो शाहपुर भेज दिया गया, मगर शाहपुर सीएचसी में प्रॉपर इलाज न मिलने के चलते फिर उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर करना पड़ा, लिहाज़ा टांडा में भी पीड़ित की मरहम पट्टी नहीं हो पाई और वहां भी इलाज़ न हो पाने की बात कह दी गई जिसके बाद पीड़ित के परिजन उसे पठानकोट ले गये| जहां अमनीप नाम के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज़ चल रहा है| जहां उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है|

शनिवार को जवाली के लोगों ने इक्ट्ठा होकर कोटला पुलिस चौकी का घेराव किया, साथ ही आरोपी पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ जल्द से जल्द सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई| हालात बिगड़ते देख कोटला पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई संजय शर्मा ने तुरंत अपनी हाइयर अथॉरिटी को फोन कर भारी पुलिस बल बुलाना पड़ा|

घटना की सूचना पर जवाली के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मां पूरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और उन्होंने प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत कर नेशनल हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया| वहीं इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने और इतलाह लेने खुद पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन भी मौके पर पहुंच गये हैं| फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube