Document

हमीरपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: चोरी के सामान के साथ चेन स्नेचर गिरफ्तार

हमीरपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: चोरी के सामान के साथ चेन स्नेचर गिरफ्तार

हमीरपुर|
हमीरपुर पुलिस ने गलोड़ में बेहद ही शातिर अंदाज से चेन स्नेचिंग को बार-बार अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार शातिर आरोपित ने एक सप्ताह के भीतर ही दूसरी बार चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके उपरांत पुलिस ने भी जाल बिछा कर इस शातिर आरोपी को धर दबोचा।

kips

मिली जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिले की तहसील गलोड़ के तहत आने वाले गलोड़ बाजार में एक महिला से स्नेचिंग का मामला सामने आया था। चोरी की वारदात होने के बाद महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने जानकारी जुटाने के बाद आरोपी के घर रंगस के तहत अमलेहडू में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार किया। मौका से आरोपी की स्कूटी व चुराया हुआ सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ की उक्त आरोपी नादौन में हुई चेन स्नेचिंग के मामले में भी संलिप्त रहा है। पुलिस अब मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी दीपक चंद अपनी स्कूटी की नंबर प्लेट निकाल देता था। स्कूटी की नंबर प्लेट इसलिए निकल दी जाती थी, ताकि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से इसकी स्कूटी का नंबर ट्रेस न कर पाए। हालांकि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नंबर प्लेट फिर से स्कूटी में लगा देता था।

एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि पर्स व मोबाइल स्नेचिंग के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। स्नेचिंग में इस्तेमाल की गई स्कूटी तथा चुराई गई सामग्री भी बरामद कर ली गई है। नादौन में हुए स्नेचिंग के मामले में भी यही आरोपी संलिप्त रहा है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube