Document

पांवटा में दिल दहलाने वाली वारदात : व्यक्ति को जिंदा जलाने का प्रयास, पालतू कुत्ता जिंदा जला

पांवटा में दिल दहलाने वाली वारदात : व्यक्ति को जिंदा जलाने का प्रयास, पालतू कुत्ता जिंदा जला

प्रजासत्ता|
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में एक व्यक्ति को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गनीमत यह रही की इस हादसे में पीड़ित व्यक्ति तो जिंदा बच गया लेकिन उसका पालतू कुत्ता जिंदा जल गया।

kips

जानकारी अनुसार उपमंडल पांवटा के तहत काहानूवाला शिवपुर पुल की छोर पर झोपड़ीनुमा खोखे में संजय कुमार निवासी काहानूवाला रहता था। जो चाय, बिस्कुट व अंडे इत्यादि बेच कर अपना गुजारा कर रहा था। इसी बीच शुक्रवार को कुछ लोगों ने तब उसकी इस झोपड़ी में आग लगा दी जब वह उसी के अंदर सोया हुआ था। अचानक आग की लपटें देखकर वह बाहर की और कूदा तो बाहर खड़े कुछ युवकों ने इसे आग में धकेलने का प्रयास किया। पीड़ित ने घटना को अंजाम देने वालों के नाम रूप सिंह, कालू, रिंकू व टिंकू इत्यादि के बताए हैं।

घटना दौरान हुई गुथमगुथी से वह निकल कर बच गया। लेकिन इस दौरान मालिक के साथ सोया हुआ उसका कुत्ता आग की भेंट चढ़ गया। जिसके बाद पीड़ित ने डीएसपी को शिकायत मेंदी है| बताया जा रहा है कि जहां यह खोका नुमा दुकान थी, वहाँ ऊपरी छोर दुकान का पीडब्ल्यूडी की जमीन में है व निचला हिस्सा किसी मालकिना जमीन से लगता हैं। जिस को लेकर इससे पहले भी जमीन के मालिक ने कई बार आपत्ति जताई थी। इस बारे में पांवटा के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली, वह मामले में गहन जांच कर रहे हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube