शिमला|
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ 31 मार्च 2023 तक 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके अनुबंध प्रवक्ताओं को नियमित करने की मांग की है। आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने 31 मार्च 2023 तक दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले हजारों कर्मचारियों को नियमित करने की अधिसूचना जारी की है।
इस अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले कर्मी संबंधित विभाग से नियमितीकरण के निर्देश जारी होने की तारीख से नियमित होंगे। इस अधिसूचना के जारी होने के बाद विभिन्न विभागों में कर्मचारियों को नियमित कर दिया गया है यहाँ तक की शिक्षा विभाग में भी एलीमेंट्री शिक्षा में विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों को नियमित कर दिया गया है परन्तु उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक भी सरकार के आदेश के बावजूद 31 मार्च 2023 तक दो वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके अनुबंध प्रवक्ताओं को अभी तक नियमित नहीँ किया गया है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल का प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में इस विषय को लेकर में माननीय शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मिला। उन्होंने इस संबंध में माननीय शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया तथा निवेदन किया कि इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएं और अनुबंध प्रवक्ताओं को अविलंब नियमित किया जाए। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र नेगी के साथ राज्य मुख्य प्रेस सचिव प्रेम शर्मा, पवन भंडारी, गुरबचन सिंह,युगल किशोर शामिल रहे।