Document

हिमाचल सरकार द्वारा चलाई गई छात्रवृत्ति योजना में इन बेटियों ने मारी बाजी

छात्रवृत्ति योजना में इन बेटियों ने मारी बाजी

अर्की|
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई छात्रवृत्ति योजना हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप 2023 जो प्रदेश के पांचवी कक्षा के लिए चलाई गई छात्रवृत्ति योजना है। छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयनित बच्चों को कक्षा छठी में 48000 सातवीं कक्षा में 60000 तथा आठवीं कक्षा में ₹72000 प्रदान किए जाते हैं।

kips1025

प्रथम चरण की परीक्षा को एससीईआरटी सोलन द्वारा आयोजित की गई इस परीक्षा में शिक्षक खंड धुंदन के अंतर्गत आने वाली पाठशालाओं राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बनी मटेरनी से आक्षी कालिया पुत्री प्रदीप कालिया जिसने जिला सोलन में प्रथम स्थान प्राप्त किया, राजकीय प्राथमिक पाठशाला धैणा से छात्रा सोनाक्षी पुत्री राजीव चंदेल तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला निचला समलोह से छात्रा भूमिका पुत्री नीमचंद ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।

केंद्रीय मुख्य शिक्षक श्याम लाल वर्मा, साथी अध्यापक दिलीप कुमार, रामकृष्ण वर्मा और हरीश कुमार ठाकुर ने छात्राओं के कार्य को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube