Document

दो वर्ष का अनुबंध कार्यकाल पूरा कर चुके प्रवक्ता स्कूल न्यू को जल्द नियमित करे उच्च शिक्षा विभाग – संघ

दो वर्ष का अनुबंध कार्यकाल पूरा कर चुके प्रवक्ता स्कूल न्यू को जल्द नियमित करे उच्च शिक्षा विभाग – संघ

विजय शर्मा|सुन्दरनगर
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष नरेश महाजन,कैलाश ठाकुर महामंत्री नरोतम वर्मा,श्याम लाल हांडा वित सचिव परस राम,देव राज,बिलासपुर प्रधान यशवीर रनौत,हमीरपुर संजीव ठाकुर,चंबा संजय ठाकुर,कांगडा नरेश धीमान,कुल्लू के संदीप मित्तल,मंडी अश्वनी गुलेरिया,शिमला महावीर कैंथला सोलन कश्मीरी ठाकुर,सिरमौर राजीव ठाकुर वरिष्ठ उप प्रधान सुरेश नरयाल,चेयरमैन ग्रेविअंसस् कमेटी मनसा राम हमीरपुर से नामित प्रधान सुनील कुमार,कांगडा से नरदेव ठाकुर, सिरमौर से हरदेव ठाकुर ने संयुक्त बयान में कहा है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 31 मार्च तक दो वर्ष का अनुबंध काल पूरा कर चुके प्रवक्ता आज दिन तक नियमित नहीं हो पाए हैं।

kips

जिससे अध्यापकों में सरकार व विभाग के प्रति रोष उत्पन हो रहा है। जबकि नियम अनुसार यह अध्यापक 1 अप्रैल 2023 को नियमित हो जाने चाहिए थे। इसी के साथ प्रारंभिक विभाग अपने अधीनस्त प्रशिक्षित स्नातक को यह नियमितिकरण का लाभ 31 मई 2023 को प्रदान कर चुका है। लेकिन उच्च शिक्षा विभाग की लापरवाही प्रवक्ता स्कूल न्यू पर भारी पड़ रही है।

इसलिए हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के दोनों गुट जिनका एकीकरण अप्रैल में हुआ था ने संयुक्त रूप से मांग करते हुए विभाग से आग्रह किया कि इन प्रवक्ता स्कूल न्यू को इसी सप्ताह नियमित करे और साथ में जो नियमितिकरण की अधिसूचना जारी हो उसमें इन प्रवक्ता को 1 अप्रैल 2023 से नियमितिकरण का लाभ देने के आदेश पारित किये जाएं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube