Document

सुंदरनगर के सिद्धपीठ श्री मुरारी माता मंदिर में भजन संध्या का किया गया आयोजन

सिद्धपीठ श्री मुरारी माता मंदिर में भजन संध्या का आयोजन

सुंदरनगर|
जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के तहत मुरारीधार में स्थित सिद्धपीठ श्रीमुरारी माता मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक सोनी ने प्रभु गुणगान किया। उन्होंने एक बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर जहां भक्तों को भक्ति रस का पान करवाया, वहीं उन्हें खूब झुमाया।

kips

भजन संध्या का आगाज गायक महेश बंसल ने गणेश वंदना से किया। इसके बाद भजन गायक अभिषेक सोनी ने गुरु वंदना से शुरुआत की। उन्होंने तैनू कित्थे मैं बिठावां.., काम बंदया.., दो हार बनाए सारी रात.., बंसरी दे बोल.., राम जप ले जिंदडीए.., जय हो ज्वाला माई.., न तूप रैनी न छां बंदया.. सहित कई अन्य भजन प्रस्तुत कर पंडाल में उपस्थित भक्तों को खूब नचाया।

बताते चलें कि मुरारी माता मंदिर में इन दिनों श्रीमद् देवी भागवत कथा और शतचंडी महायज्ञ चल रहा है। जिसमें परम पूज्य आचार्य पंकज शर्मा कथा का श्रवण करवा रहे हैं। उसी कड़ी में इस भजन संध्या का आयोजन किया गया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube