Document

सुंदरनगर में जगन्नाथ यात्रा, इस्कॉन ने तीन दिवसीय आयोजन के बाद समापन के लिए निकाली झांकी

सुंदरनगर में जगन्नाथ यात्रा, इस्कॉन ने तीन दिवसीय आयोजन के बाद समापन के लिए निकाली झांकी

विजय शर्मा|सुंदरनगर
इस्कॉन की तरफ से सुंदरनगर में पहली बार जगन्नाथ की विशेष झांकी निकाली गई। सुंदरनगर के कम्युनिटी हाल से भोजपुर होते हुए शुकदेव वाटिका तक यह भव्य यात्रा निकाली गई। इस्कॉन मंडी के प्रभारी विवेक कपूर ने बताया कि इस्कॉन की तरफ से यह भव्य यात्रा का आयोजन पहली बार किया गया। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व तीन दिवसीय भगवान जगन्नाथ के सानिध्य में सत्संग का आयोजन भी किया गया। इस भव्य यात्रा में सुंदर नगर के विशेष व्यक्तियों के साथ आम जनमानस कृष्ण भक्ति में लीन होकर हरे कृष्णा हरे राम से पूरा सुंदर नगर शहर गूंज उठा।

kips1025

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories