Document

भीम आर्मी भारत एकता मिशन चंबा अध्यक्ष जायदियाल ने सौंपा डीसी को ज्ञापन

धर्मेंद्र सूर्या। चम्बा
आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध रसूख की कार्यवाही किए जाने के संबंध में भीम आर्मी जिला अध्यक्ष चंबा जय दयाल ने चंबा उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। भीम आर्मी चंबा अध्यक्ष जयदयाल ने कहा सहारनपुर के देवबंद में घटिया मानसिकता वाले कुछ हमलावरों ने भीम आर्मी चीफ पर सुनियोजित जानलेवा हमला किया जो कि गंभीर और दुखदाई मुद्दा है जिला अध्यक्ष का कहना है कि चंद्रशेखर आजाद एक लोकप्रिय नेता है और लाखों लोगों कि उनके ऊपर आस्था और विश्वास है उक्त घटना के कारण समाज के लाखों लोगों की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है इस मांग पत्र के माध्यम से जिला अध्यक्ष ने मांग करी कि दोषी अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सिक्योरिटी दी जाए
भीम आर्मी जिला अध्यक्ष ने ये भी बताया कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन संगठन एक अनुशासित सगठन है और संविधान को मानने वाला सगठन है अगर भीम आर्मी की दलीलों को संज्ञान में नही लिया तो हम सड़को पे उतर कर आंदोलन शुरू कर देंगे।

kips

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube