Document

राष्ट्रीय सीनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल ने जीते चार स्वर्ण सहित कुल ग्यारह पदक

राष्ट्रीय सीनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल ने जीते चार स्वर्ण सहित कुल ग्यारह पदक

विजय शर्मा| सुंदरनगर
जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में वाको इंडिया किक बॉक्सिंग संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सीनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता -2023 में हिमाचल के किकबॉक्सरों ने धूम मचा दी है। हिo प्रo अमेच्योर किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अमित पाल सिंह , हिo प्रo अमेच्योर किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अमित पाल सिंह के विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा की आने वाले समय में किकबॉक्सिंग के खिलाड़ियों का भविष्य बहुत अच्छा है। यह राष्ट्रीय सीनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 1 से 5 जुलाई को जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित की जा गई है।

kips1025

हिo प्रo अमेच्योर किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव हंस राज ने जानकारी दी कि हिo प्रo किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने नैशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में 11 खिलाड़ियों ने परचम लहराया है , जिस मे 4 सवर्ण पदक 3 सिल्बर 4कांस्य पदक शामिल हैं किए। हिमाचल प्रदेश के 21 खिलाड़ियों ने और
6 ऑफिशल के साथ कोच हंस राज ने भाग लिया ।पदक जीतकर राष्ट्रीय कोचिंग कैम्प के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों में अखिल कुमार _89 किलो गाम भार मे प्वाइंट फाइट और किक लाइट मे 2 गोल्ड,+94 किलोग्राम भार वर्ग में सुनेश ने पॉइंट फाइट में सिल्वर लाइट कांटेक्ट में गोल्ड मेडल हासिल किया वही मास्टर कैटेगरी -74 किलोग्राम भार वर्ग में उपेंद्र शर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया रजत पदक प्राप्त करने वाले अक्षय अक्षय 57 किलोग्राम भार वर्गk-1, आशीष पठानिया 86 किलोग्राम भार वर्ग फुल कांटेक्ट में तथा कांस्य पदक प्राप्त करने वाले में कृष्ण लाल भूपी -84 किलोग्राम भार वर्ग पॉइंट वाइट में ,48 किलोग्राम भार वर्ग फुल कांटेक्ट राहुल भैक 54 किलोग्राम भार वर्ग के 1 तथा विक्रांत जग्गा -94 किलोग्राम भार वर्ग प्वाइंट फाइट

राष्ट्रीय महासचिव किकबॉक्सिंग महासंघ , वाको इण्डिया डॉo संजय कुमार यादव (परशुराम अवार्डी) तथा हिo प्रo अमेच्योर किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों में अनिल शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष , , महासचिव हंस राज शर्मा मेजर श्याम , हरीश लाक्टू , वीरेंद्र जगीठता , मंडी किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव कृष्ण लाल सहित बिलासपुर के विजय कुमार सहित ने खिलाड़ियों को बधाई दी है I

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube