कसौली।
सोलन जिला के कसौली में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। दिन से हो रही बारिश के कारण यहां पर भूस्खलन हुआ है जिसमें 3 भवनों को नुकसान पहुंचा है तथा तीन अन्य को गिरने का खतरा हो पैदा हो गया है।
जानकारी के अनुसार कसौली की ग्राम पंचायत कसौली गडखल के अंतर्गत गांव टिपरा, दोची में एक बड़े क्षेत्र में भूस्खलन से यहां पर किमुघाट- चक्की मोड सड़क के किनारे बने 3 मकान जिसमे से (दो निर्माणाधीन तथा एक निर्मित मकान को पहले ही खाली कर दिया गया था) , भूस्खलन होने से मकानों को भारी नुकसान हो गया है। तीनों मकान लगभग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। तथा आसपास के अन्य 3-4 अन्य मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। भुस्खलन से कीमुघाट चक्कीमोड सड़क भी स्थान पर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
इस भूस्खलन से अभी तक किसी प्रकार के जानी नुकसान की सूचना नही है। स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा मकानों के मालिकों के नाम पते इत्यादि मालूम किए जा रहे हैं। ज्ञात हुआ है कि, यह धंसने (कच्ची) वाली जमीन है। जोकि कई दिनों से थोड़ी-थोड़ी बैठ रही थी । लेकिन शनिवार प्रातः पूरी तरह से धराशाई हो गई।
इस स्थान पर किमुघाट चक्की मोड वाया दोषी सड़क 30 -35 मीटर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। सड़क के किनारे निचली ओर तरण इंदर सिंह उर्फ बन्नी निवासी चंडीगढ़ , केपसन कपूर निवासी चंडीगढ़ तथा सड़क से काफी नीचे ओम संस निवासी परमाणु की बिल्डिंग गिर चुकी है। ओमसंस की तीन बिल्डिंग निर्माणाधीन थी तथा तरण इंदर सिंह व केपसन कपूर की एक एक ( यह इनके कंपलेक्स की दूसरी बिल्डिंग हैं एक एक हिस्सा गिर चुका है।) बिल्डिंग गिरने की कगार पर हैं। तथा सड़क के साथ बलजीत सेठी सरदार लुधियाना का भवन भी गिरने की कगार पर है। सड़क के ऊपर केशव भवन जिसमें राकेश कश्यप रहते हैं , यह भवन भी गिरने की कगार पर है । विद्युत विभाग से बिजली की लाइनें कटवा दी गई हैं। आसपास मजदूरों की झुग्गी झोपड़ी हैं। जोकि खाली करवाई जा रही हैं। इस स्थान के आसपास दरारे आ चुकी हैं। अभी तक कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। उपरोक्त सड़क यातायात के लिए पूर्ण रुप से बंद हो चुकी है। प्रशासन द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।