Document

राज्यपाल ने शामती में भारी वर्षा से हुई क्षति का लिया जायज़ा

सोलन।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज सोलन जि़ला के शामती में भारी वर्षा के कारण हुई क्षति का जायज़ा लिया और जि़ला प्रशासन को उचित निर्देश जारी किए। राज्यपाल आज सोलन के शामती पहंुचे। उन्होंने शामती में भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन से अवरूद्ध सोलन-राजगढ़ मार्ग का निरीक्षण किया।
उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात भी की। भारी वर्षा के कारण शामती में हुए भूस्खलन एवं चट्टानों के गिरने से सोलन-राजगढ़ मार्ग अवरूद्ध हो गया है तथा इस कारण कुछ आवासों को भी नुकसान पहंुचा है।
राज्यपाल ने जि़ला प्रशासन को निर्देश दिए कि अवरूद्ध मार्ग को शीघ्र बहाल किया जाए तथा प्रभावित परिवारों को राहत एवं बचाव के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित बनाए जाएं।

kips1025

उन्होंने उपायुक्त सोलन एवं पुलिस अधीक्षक सोलन को सभी एहतियाती उपाय सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह सहित जि़ला के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube