कुल्लू।
मनाली में बाढ़ में बही पीआरसीटी की बस के ड्राइवर सतगुर सिंह के बाद शुक्रवार को कंडक्टर जगसीर सिंह का शव भी कुल्लू से बरामद हो गया। ड्राइवर के शव को परिजन और पीआरटीसी के मुलाजिम पंजाब ले आए हैं।
गौरतलब है कि पीआरटीसी की बस रविवार दोपहर चंडीगढ़ से मनाली के लिए गई थी। उस रात 10 बजे के बाद से बस का कोई सुराग नहीं था। बुधवार को नदी में डूबी हुई बस का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद ड्राइवर का शव बरामद हुआ था।