Document

डलहौजी विधायक डी एस ठाकुर ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा

धर्मेंद्र सूर्या।
डलहौजी के विधायक डी एस ठाकुर ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र में बादल फटने से लचोड़ी तेलका मुख्य सड़क मार्ग जो कि बजमोता तथा लिग्गा-टिकरू-सलूनी सड़क मार्ग जो कि टिकरू तथा कैम्बली नामक स्थानों पर बंद पड़े मार्ग का जायजा लिया। प्रशासन से इन्हें जल्द बहाल करने के निर्देश दिए।

kips

इसी दौरान हमनें ग्राम पंचायत खरल स्थित गाँव टिकरू तथा गाँव जलाई में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया तथा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

क्षतिग्रस्त परिवारों को तत्काल राहत कार्य कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को क्षति आंकलन के भी निर्देश दिए। उन्होंने क्षतिग्रस्त गूलों, पेयजल लाइनों, सड़कों, बिजली के खंभों को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा से क्षतिग्रस्त हुई मूलभूत सुविधाओं को युद्ध स्तर पर कार्य कर बहाल कराया जाएगा। उन्होंने आपदा प्रभावित कार्यों में लापरवाही न बरतने की हिदायत भी संबंधित अधिकारियों को दी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube