कपिल शर्मा। ज्वालामुखी
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में शनिवार को हिमाचल के सुप्रसिद्ध लोक गायक सौरव शर्मा का गीत बड़े नसीबा वाले विधायक संजय रतन ने लांच किया इस अवसर पर सर्वेश रतन एसडीएम डॉक्टर संजीव शर्मा डीएसपी विकास धीमान, मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा, अगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिव्यांशु भूषण अन्य मौजूद रहे।
विधायक संजय रत्न ने कहा कि लोक गायक सौरव शर्मा मां ज्वाला के अनन्य भक्त हैं और भजनों से देश में प्रदेश में अपना नाम कमाए हुए हैं इन्होंने मां ज्वाला जी का भजन असी बड़े नसीबा वाले लॉन्च किया है इन्हें शुभकामनाएं देता हूं।