ओम शर्मा| बद्दी
बीती रात लगभग 3 घन्टे हुई बारिश ने नगर परिषद में तबाही मचा दी। पुरानी सब्जी मंडी के समीप साईं रोड़ पानी में डूब गया और पानी दुकानों में जा घुसा। जिससे दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ। पानी की निकासी न होने के कारण पूरानी सब्जी मंडी टी पॉइंट पर पानी भर गया। देर रात तक दुकानदार दुकानों में घुसे पानी से जुझते नजर आए। जिसके चलते सुबह दून विधायक राम कुमार चौधरी व नगर परिषद के अध्यक्ष तरसेम चौधरी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।
इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष मान सिंह मेहता व संयुक्त व्यापार मंडल के संजीव कौशल समेत दुकानदारों ने समस्या से विधायक व नप अध्यक्ष को अवगत करवाया। मौके पर नप के जेई व सफाई टीम प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। विधायक राम कुमार चौधरी ने नप अध्यक्ष को जल्द जाम नालियों को खुलवाने व नालियों पर हुए अवैध कब्जों को लेकर करवाई के दिशानिर्देश दिए। नप अध्यक्ष तरसेम चौधरी ने बताया के कल से सफाई टीमें अलग अलग स्थानों पर जाम नालियों की सफाई करने में जुटी हैं और लंबे समय से जगह जगह लगे कूड़े के ढेरों को भी हटाया जा रहा है।
विधायक ने निर्देश दिए के 50 कर्मचारियों की नई टीम को हायर कर जल्द से जल्द नालियों की सफाई के काम को पूरा किया जाए। विधायक ने कहा के पिछले लंबे समय से भाजपा ने नप में जो बेड़ा गर्क करके रखा था उसे दुरुस्त करने में समय लगेगा। नप में ठप पड़े विकास कार्यों को चौगुनी रफ्तार से आगे बढ़ाया जाएगा। पानी और सड़कों की दुरस्ती के लिए नप को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
अवैध कब्जाधारियों को जारी होंगे नोटिस, मीट मार्केट होगी शिफ्ट : तरसेम चौधरी
नप अध्यक्ष तरसेम चौधरी ने कहा के नप में कांग्रेस के काबिज होते ही पहले दिन से काम शुरू कर दिया गया था और वह खुद सारे काम का जायजा ले रहे हैं। जगह जगह लगे कूड़े के ढेरों को हटाने के लिए कर्मचारी पिछले तीन दिन से लगे हैं। जाम नालियों की सफाई के लिए 50 ओर कर्मचारी लगाए जाएंगे। नालियों व सड़कों पर हुए अवैध कब्जों को लेकर व्यापार मंडल को नोटिस जारी किया जाएगा। अगर दुकानदार खुद कब्जे नहीं हटाते तो नप सख्त करवाई अमल में लाएगी। नप अध्यक्ष तरसेम चौधरी ने बताया के मीट मार्किट को भी जल्द शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। वहीं बद्दी साईं रोड़ को रेहड़ी फड़ी से मुक्त करने के लिए नप की बैठक के बाद तुरंत जगह चिन्हित कर रेहड़ी फड़ी को 1 जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा।
पार्षद सुरजीत चौधरी ने कहा के नप में कांग्रेस एकजुट होकर नप की तस्वीर बदलने के लिए प्रयासरत रहेगी। भाजपा ने जो नप की दुर्दशा की है उसे सुधारने के लिए थोड़ा वक़्त तो लगेगा लेकिन आने वाले 6 महीने में नप बद्दी की बदलाव दिखने शुरू हो जाएंगे। सड़क, बिजली, पानी, पार्क, सफाई, पानी की निकासी समेत अन्य कार्यों को एजेंडे में शामिल किया गया है। विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा के नप बद्दी की दशा बदलने ओर विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
इस मौके पर विधायक राम कुमार चौधरी के साथ नप अध्यक्ष तरसेम चौधरी, पार्षद सुरजीत चौधरी, पार्षद मोहन चौधरी, पार्षद मदन कुमार, मान सिंह मेहता, संजीव कुमार संजू, कुलवंत चौधरी, मक्खन चौधरी, मीनू मुकेश, पंकज भंडारी, गब्बर सिंह धुन्ना, शिव कुमार चौधरी, मनजीत चौधरी, शिवांश भंडारी, जीत राम पटियाल, भागा राम सैनी, विनोद कुमार शर्मा, टेक चंद गोयल, चांद बाबु समेत अन्य दुकानदार उपस्थित रहे।