Document

रघुवीर बाली की बेरोजगार युवाओं से अपील, “रोजगार मिलने के बाद जरूर ज्वाइन करें नौकरी”

रघुवीर बाली की बेरोजगार युवाओं से अपील, “रोजगार मिलने के बाद जरूर ज्वाइन करें नौकरी”
>

नगरोटा बगवां|
विकास पुरुष जीएस बाली की जयंती के मौके पर बाल मेले के दूसरे दिन मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान पद्मश्री से सम्मानित ललिता वकील मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। ललिता वकील के साथ कैबिनेट मंत्री रैंक एवं नगरोटा बगवां विधायक रघुवीर बाली भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

kips

आपको बता दें कि आज बाल मेले के दूसरे दिन मेडिकल कैंप के साथ रोजगार मेला जारी है. दूसरे दिन बेरोजगार युवाओं के ऑनलाइन इंटरव्यू लिए जा रहे हैं और साथ ही साथ उनकी नौकरी के लिए सेलेक्शन हो रही है। पहले दिन के जैसे ही दूसरे दिन भी काफ़ी संख्या में युवा रोजगार के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा रहे हैं।

इस मौके पर रघुवीर बाली ने युवाओं से कहा, आपको मुझसे वादा करना है कि मैं जो भी रोजगार दिलवा रहा हूं, जिसको भी एप्वाइंटमेंट लेटर मिल रहा है, आपको वहां नौकरी ज्वाइन करनी है। रघुवीर बाली ने कहा मैं रोजगार दिलवाने का प्रयास लगातार करता रहूंगा। मुझे नगरोटा बगवां में 5000 नौकरी का वादा किया है, जो मुझे हर हाल में पूरा करना है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube