चंबा|
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 30 जुलाई को प्रातः 10:05 बजे होली हेलीपैड पहुंचेंगे। उसके उपरांत 10:20 बजे त्यारी पुल के समीप बाढ़ से प्रभावित गांव पटोला का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 10:55 बजे होली स्थित जीएमआर भंडार परिसर पहुंचेंगे और बाढ़ के कारण गांव सलूण में हुए नुकसान का जायजा लेंगे तथा भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए होली- न्याग्रां सड़क मार्ग पर कुलेठ घार का निरीक्षण करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से दोपहर 1:25 बजे परिधि गृह चंबा पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर बाद 2:40 बजे चौगान में दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि होंगे और विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे । उसके उपरांत मुख्यमंत्री सायः 4:10 बजे अखंड चंडी पैलेस से मंजरी गार्डन तक आयोजित होने वाली शोभायात्रा में भाग लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सायः 5:45 बजे पर परिधि गृह चंबा में वरिष्ठ नागरिक फोरम के साथ बैठक करने के साथ लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे तथा मुख्यमंत्री रात्रि 9:40 बजे अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को मुख्यमंत्री प्रातः 10:10 बजे चंबा के ऐतिहासिक चौगान में विभिन्न विभागीय विकासात्मक योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। उसके उपरांत अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के समापन समारोह की अध्यक्षता करने के साथ विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे और स्थानीय लोगों से संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद चंबा से शिमला की ओर रवाना होंगे ।