परवाणू|
– 4 लोग गंभीर रुप से घायल,
परवाणू के टकसाल पंचायत के गांव अम्बोटा में बीती रात आग लगने के कारण बिल्डिंग के साथ पार्क की हुई लगभग 6 बाईकें फजल गई | इस हादसे से वहां रह रहे लोग चिंता में पड़ गए है | प्राप्त जानकारी से भवन के मालिक श्याम लाल ठाकुर ने दी सुचना में बताया की वह गांव अंबोटा डाकघर टकसाल, थाना परवाणू, तहसील कसौली जिला सोलन के अंबोटा में सड़क के साथ उसका एक तीन मंजिला भवन है जिसमें यहाँ रहने वाले अधिकांश लोग परवाणू क्षेत्र के उद्योगों में काम करने वाले कामगार किराए पर रहते हैं |
उन्होंने बताया की इस भवन की बीच वाली मंजिल गांव टकसाल को जाने वाली सड़क के साथ लगती है | इस भवन में किराए पर रहने वाले कामगारों द्वारा अपने मोटरसाइकिल इत्यादि इस भवन की मंजिल के साथ सड़क पर ही पार्क किये जाते हैं | इस दौरान मालूम हुआ है कि गत बीती रात 29/30-07-2023 को समय करीब 3.00/3.30 बजे रात सड़क के साथ लगती इस भवन की बीच वाली व ऊपर वाली तीसरी मंजिल की गैलरी में तथा यहां पर पार्क किए गए करीब 5/6 मोटरसाइकिलों में किन्ही अज्ञात कारणों से आग लग गई थी । इस भवन के किराएदारों व भवन के समीप खड़े पानी के टेंकर द्वारा पानी डालकर आग पर काबू पाया गया।
इस दौरान इस भवन की सबसे ऊपर वाली तीसरी मंजिल में रह रहे कुछ लोगों ने आग के डर की वजह से तीसरी मंजिल से नीचे छलांगें लगा दीं, जिस कारण इन्हें गंभीर चोटें आईं हैं जिन्हें इलाज हेतू ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रघु, मीरा व तान्या को इंडस अस्पताल मोहाली व प्रीतम आयु करीब 07 वर्ष को गर्वनमैंट मैडीकल कालेज सैक्टर 32 चंडीगढ़ के लिए आगामी इलाज हेतू रैफर कर दिया गया तथा तनुज व सलोनी ईएसआई अस्पताल परवाणू में उपचाराधीन हैं। बता दें आग से हुए नुकसान का आंकलन अभी तक नहीं हुआ है आग से भवन में लगे करीब 6/7 बिजली के मीटर व वायरिंग इत्यादि भी जल गई है ।
क्या कहना है एसपी सोलन का
उधर एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया की परवाणु पुलिस के पास उपरोक्त मामला आया हैं जिसकी अभी जांच की जा रही है और हमारे जांच अधिकारी द्वारा मौक़े का निरिक्षण कर वहां मौजूद लोगों के ब्यान दर्ज किये जा रहे हैं | एसपी गौरव सिंह ने कहा की इस घटना में जो भी सत्य छिपा होगा उसे बाहर निकाल लिया जाएगा