कुल्लू।
कुल्लू जिला के बजौरा-कटौला मार्ग पर राहला के समीप कन्नौज में एक ट्रैवलर सडक़ पर पलटने से उसमे सवार 20 यात्री घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनते ही क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों के बचाव कार्य में जुट गए। हादसे में घायलों को 108 आपातकालीन एंबुलेंस के माध्यम से सभी उपचार के लिए तेगूबेहड़ अस्पताल लाया गया।
फिलहाल बताया जा रहा है कि इसमें गंभीर चोटें किसी को नहीं आई हैं। जानकारी यह है कि ट्रैवलर में 20 के आसपास लोग सवार थे। तेगूबेहड़ अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है।