Document

बद्दी में लाखों की ठगी करने वाले बंटी बबली को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया

दोषी करार उम्रकैद सजा sirmour, Shimla Crime Chamba News

ओम शर्मा । बद्दी
देवभूमि हिमाचल हमेशा ठगों ओर जालसाजों के निशाने पर रही है। बाहरी राज्यों के ठग हिमाचल को लूटने में लंबे समय से लगे है। वहीं हिमाचल पुलिस ऐसे शातिर ठगों को सलाखों के पीछे धकेलकर खाकी का फर्ज निभा रही। रुपहले पर्दे पर तो सब ने ठगी ओर बंटी बबली के कारनामे देखे हैं लेकिन बद्दी में पिछले 3 साल से एक व्यक्ति के साथ पंजाब के बंटी बबली लाखों की ठगी कर चुके हैं। वहीं ठगी का शिकार संतोष अब कर्ज के बोझ तले दबकर मरने को मजबूर हो गया है। अगर साइबर सेल ओर बद्दी पुलिस इस मामले को बेनकाब न करती तो शिकार संतोष कुमार 14 लाख की ओर ठगी का शिकार हो जाता।

kips1025

मामला बद्दी का है जहां पंजाब, मेघपुर जिला रोपड़ की दीक्षा कुमारी ने बद्दी में रहने वाले संतोष कुमार निवासी पठानकोट को प्यार के जाल में फंसाकर 70 से 80 लाख रुपये ठग लिए। दीक्षा कुमारी ने ठगी का ये सारा खेल अपने प्रेमी नरेश कुमार के साथ मिलकर खेला।

दीक्षा 3 साल पहले बद्दी में एक हर्बल लाइफ स्टोर पर काम करती थी और हर्बल लाइफ के प्रोडक्ट खरीदने के चलते संतोष कुमार दीक्षा के संपर्क में आया। दीक्षा ने पहले तो संतोष कुमार से मां की बीमारी और मौत का बहाना बनाकर पैसे उधार लिए ओर बाद में उसे प्यार के जाल में फंसा लिया। शातिर दीक्षा ने कोई न कोई परेशानी बताकर संतोष से पैसे ऐंठे फिर बाद में उसे जज बनने के सब्ज़बाग दिखाए ओर कहा की वो जज बन जाएगी और उसकी सैलरी लाखों में होगी। दीक्षा ने पहले एलएलबी में एडमिशन लेने के नाम पर संतोष से लाखों रुपया ऐंठा ओर बाद में कहा कि उसे जज की सीट मिल रही है जिसके लिए 14 लाख रुपया लगेगा। अभी 4 महीने पहले एलएलबी में एडमिशन ओर इतनी जल्दी जज की सीट मिलने की बात सुनकर संतोष को शक हुआ ओर उसकी आंख खुली ओर उस ने एसपी बद्दी को शिकायत सौंपी।

एसपी बद्दी ने मामला साइबर सेल को जांच के लिए दिया। 3 दिन की जांच के बाद साइबर सेल ने ठगी के इस खेल से पर्दा उठा दिया और दीक्षा ओर उसके साथी नरेश कुमार को जाल बिछाकर दबोच लिया।
जब पुलिस ने दीक्षा को दबोचा तो उस समय भी दिक्षा संतोष से जज की सीट के लिए पैसे लेने बद्दी पहुंची थी। उसके बाद पुलिस ने उसके साथ को भी दबोच लिया। दीक्षा ओर उसका साथी नरेश 3 साल में संतोष कुमार से 70 से 80 लाख रुपया लूट चुके थे।

वहीं दीक्षा के जाल में फंसे संतोष कुमार ने कर्ज उठाकर उसे पैसा दे रखा है, ओर अब कर्ज के बोझ तले दवा संतोष मरने की कगार पर है। वहीं जिन से कर्ज लिया है वो भी इस ठगी का खुलासा होने के बाद संतोष पर पैसे वापिस देने का दवाब डाल रहे हैं। पंजाब के इस बंटी बबली ने ऐसे शातिराना ढंग से संतोष को जाल में फंसाया के दीक्षा ने पैसे ऐंठने के लिए पहले प्रेमी नरेश के होने के बावजूद भी संतोष के कोर्ट मैरिज तक कर ली। वहीं जज का पति बनने के सपने देख रहा संतोष अब कर्जदारों से छिपने ओर मरने को मजबूर हो गया है।

क्या बोले बद्दी पुलिस के डीएसपी प्रियंक गुप्ता

डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने कहा कि पिछले 3 दिन पहले एसपी बद्दी समक्ष संतोष कुमार ने गुहार लगाते हुए शिकायत सौंपी थी। एसपी महोदय ने साइबर सेल को जांच के आदेश दिए और साइबर सेल ने 3 दिन के अंदर ही कार्यवाही को पूरा करके दीक्षा ओर नरेश को गिरफ्तार करके बंटी बबली के खेल का अंत किया। पुलिस ने दीक्षा और दीक्षा के साथी को आज नालागढ़ कोर्ट में पेश करके रिमांड पर ले लिया है और आगे के मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube