Document

वन स्टॉप सेंटर नाहन के सौजन्य से बच्चों को दी गई सुरक्षा से संबंधी जानकारी

नाहन।
वन स्टॉप सेंटर नाहन द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शावगा कांडों में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना तथा बच्चों को बचाव एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाना था।

kips1025

कार्यक्रम की शुरुवात रविता चौहान काउंसलर वन स्टॉप सेंटर नाहन द्ववारा बच्चों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई जिसके अंतर्गत इंटरनेट के दुष्प्रभावों ,गुड टच, बेड टच घरेलू हिंसा तथा बालिकाओं के साथ हो रहे शारीरिक एवंम मानसिक उत्पीडऩ के बारे में बताया गया तथा उनसे बचाव व सुरक्षा संबंधी तरीकों से अवगत करवाया गया।

काउंसलर द्वारा वन स्टॉप सेंटर के बारे में पूर्ण जानकारी देते हुए विभिन्न हेल्पलाईन नंबर जैसे चाईल्ड हेल्पलाईन -1098 ,महिला हेल्पलाईन -181,साइबर क्राइम सेल 1930, पूलिस -100 आदि उपलब्ध करवाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर 24×7 सेवाओं का लाभ उठाया जा सके ।

शिविर में अनिल चौहान द्वारा बच्चों को बताई गई जानकारी पर अमल करने हेतु कहा गया व स्कूल की अध्यापिका अतरो देवी ने भी बच्चों को आवश्यकता पड़ने पर हेल्पलाईन नंबरों का उपयोग करने के बारे में बताया। बबीता देवी ने विद्यार्थियों को घरेलू उत्पीड़न न सहने व उसे रोकने के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त प्रधानाचार्य महोदया सविता नेगी ने जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु आभार व्यक्त किया। शिविर में स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य महोदया सविता नेगी , अनिल चौहान , बबीता देवी , अतरो देवी , मनोज शर्मा,राजेंद्र कुमार व सेवादारिन कबीला देवी समेत 100 से अधिक विद्यार्थी मौजूद थे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube