Document

संत निरंकारी मिशन के स्वयंसेवकों के द्वारा किया गया पौधारोपण

जितेंद्र।कसौली
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों द्वारा पूरे भारतवर्ष में पौधा रोपण व साफ सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं।

kips1025

इसी कड़ी में संत निरंकारी मिशन के अनुयायियों ने सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव के आदेश अनुसार प्राथमिक पाठशाला व टीवी सेंटोरियम धर्मपुर ने पौधारोपण व सफाई अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने शिरकत की इनके अलावा इस कार्यक्रम में संत निरंकारी मिशन सोलन के जोनल इंचार्ज विवेक कालिया एवं धर्मदास और संत निरंकारी मिशन धर्मपुर, कसौली, कुमारहटी, सुल्तानपुर इत्यादि ब्रांचों के अनुयाई उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि विनोद सुल्तानपुरी के द्वारा जामुन का पौधा लगाकर पौधा रोपण अभियान की शुरुआत की गई। उनके साथ ही मिशन के अनुयायियों के द्वारा एवं स्कूल स्टाफ वह टीवी सेंटोरियम धर्मपुर के स्टाफ आदि के द्वारा देवदार,अमरूद, आंवला, जामुन, अनार, इत्यादि फलदार वृक्ष लगाए गए और इन पौधों को जीवित रखने का प्रण भी लिया गया।

विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने अपनी संबोधन के दौरान बताया। कि पौधारोपण हमारे पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक बहुत ही सुंदर प्रयास है। पौधा रोपण हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति इस सुंदर प्रकृति को बचाने में अपना योगदान दें।

संत निरंकारी मिशन की ओर से संबोधित करते हुए जोनल इंचार्ज विवेक कालिया ने बताया। कि मिशन के द्वारा इस प्रकार के आयोजन पूरे भारतवर्ष में निरंतर किए जाते हैं। साफ सफाई अभियान पौधारोपण एवं जल स्त्रोतों की सफाई अस्पतालों की सफाई, रेलवे स्टेशनों की सफाई इत्यादि कार्यक्रमों को मिशन के द्वारा हर वर्ष किया जाता है। संत निरंकारी मिशन का यही प्रयास है‌। कि हम जिस परिवेश में रह रहे हैं‌। हम सभी मिलजुल कर उस परीक्षेत्र को साफ सुथरा रखें।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube