Document

शिमला में शिव मंदिर के मलबे से अब तक 17 शव बरामद, दो अन्य की तलाश जारी

शिमला: शिवबाड़ी मंदिर हादसा में अब तक मलबे से निकाले गए 14 शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

शिमला|
हिमाचल प्रदेश के बारिश से प्रभावित शिमला जिले के समर हिल इलाके में 14 अगस्त को हुए दु:खद भूस्खलन के बाद अब तक 17 शव बरामद किए गए हैं। फिलहाल एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के जवान इस अभियान के तहत मलबे से शव निकाल रहे हैं।

kips1025

हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि एक परिवार के दो शव अभी भी बरामद होने बाकी हैं।

आज रेस्क्यू आपरेशन का आज 7वां दिन है। गौरतलब है कि अभी भी कुछ शव बरामद होने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि शवों को खोजने के लिए चलाया जा रहा अभियान अभी भी जारी है।

एनडीआरएफ इंस्पेक्ट ने बताया कि “शिमला में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 7वां दिन है। हमने 17 शव बरामद कर लिए हैं और हम अन्य तीन पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और भारतीय सेना की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं और अन्य पीड़ितों को निकालने की उम्मीद कर रहे हैं। ”

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube