एन0एस0एस0 यूनिट निरमंड की अपील। राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड की एन0एस0एस0 यूनिट ने लोगों से टीका उत्सव को सफल बनाने का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक करोना टीकाकरण अभियान को टिका उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है ।
एन0एस0एस0 यूनिट निरमंड 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को करोना के टीका को लगाने के लिए अपील करता है। आप अधिक से अधिक संख्या में करोना की लड़ाई से लड़ने के लिए इस टीकाकरण अभियान में शामिल होकर इसको सफल बनाएं । आप सभी अपने-अपने घरों से अपने परिजनों व रिश्तेदारों को नजदीक के अस्पतालों में करोना के टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करें ,क्योंकि कोरोना से लड़ने के लिए यह हमारी लड़ाई है । सभी के सहयोग से हम इस लड़ाई को जीतने में सफल होंगे। मास्क लगाए, सामाजिक दूरी बनाए और सरकार के निर्देशों का पालन करें। धन्यवाद । निवेदक, कार्यक्रम अधिकारी व समस्त स्वयं सेवी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई निरमंड ।