सोलन|
ज़िला दण्डाधिकारी एवं ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर ज़िला सोलन के सनवारा में स्थापित टोल प्लाजा के संबंध में आवश्यक आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के अनुसार सनवारा से टोल प्लाजा को 05 अगस्त, 2023 को बंद करने के आदेश तुरंत प्रभाव से वापिस ले लिए गए हैं। यह आदेश राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त सूचना एवं भारतीय मौसम विभाग द्वारा दिए गए पूर्वानुमान के दृष्टिगत जारी किए गए हैं।