प्रजासत्ता|
जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू मनोरमा देवी ने सूचित किया है कि कुल्लू के ढालपुर स्थित एलआईसी के पुराने भवन में बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में सेल्स मैनेजर के 10 पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक निर्धारित की गई है। सेल्स एंड मार्केटिंग में अनुभव को तरजीह प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सेल्स मैनेजर को 25 हजार से 40000 रुपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा और कार्यस्थल कुल्लू रहेेगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी की आयु 20 से 35 साल के बीच हो और आवेदक अपना बायोडाटा सीधे जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में अथवा वाईपी कुल्लू एट द रेट जीमेल डाॅटकाॅम पर 22 अप्रैल 2021 सांय पांच बजे तक प्रस्तुत करने को कहा गया है।