अमित ठाकुर (परवाणु)
देवभूमि क्षत्रिय संगठन के पदाधिकरी एवं प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कालीबाड़ी मंदिर के पास सवर्ण आयोग के गठन के लिए भूख हड़ताल पर बैठे है और आज ईनके इस आंदोलन में मात्र 13 वर्ष की आयु का एक छोटा बच्चा भी शामिल हो गया है जिसका नाम ओम ठाकुर है और ये बच्चा नालागढ़ का रहने वाला है आज हमारे संवाददाता नें इस बच्चे से बात की और बतया की वह किस कारण इस आंदोलन में शामिल हुआ |
अपने व्यक्तव्य में ओम ठाकुर एवं रूमित ठाकुर नें बताया प्रदेश सरकार को 11 जनवरी 2021 को 90 दिन का समय दिया गया था, जिसमे प्रदेश सरकार द्वारा 70% स्वर्ण आबादी के पक्ष में सवर्ण आयोग के गठन की घोषणा करने की मांग की गई है ! रूमित ठाकुर नें जकास को दिए गए इंटरव्यू में कहा जब तक उनकी माँग नहीं मानी जाती तब तक यह आंदोलन पूर्ण रूप से जारी रहेगा|
वहीं मात्र 13 वर्ष की आयु के ओम ठाकुर ने समस्त हिमाचल प्रदेश के सवर्ण समाज से निवेदन किया की शिमला में भूख हड़ताल पर बैठे इन समस्त आंदोलनकारियों का हौसला बढ़ाने के लिए हर रोज ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचें और 20 अप्रैल 2021 को सचिवालय के घेराव में अधिक से अधिक संख्या में सवर्ण आयोग गठन की मांग को लेकर सचिवालय पहुंचने की तैयारी करे।