धर्मेंद्र सूर्या –
तेलका ,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका में अध्यापक दिवस के अवसर पर शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानचार्य संजय कुमार ने की ।
इस मौके पर उपस्थित अविभावकों ने उनके बच्चों के स्कूल संबंधित समस्याओं पर चर्चा की ।
गौरतलब है कि स्कूल में अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता , पोल साईंस विषय के प्रवक्ता , हिंदी विषय के प्रवक्ता , फिजिक्स विषय के प्रवक्ता , बायोलाॅजी विषय के प्रवक्ता व मैथ विषय के प्रवक्ता का पद खाली होने के कारण छात्रों की पढाई निरंतर प्रभावित हो रही है ।
इसको लेकर स्कूल प्रबंधन समिती के सदस्यों प्रस्ताव भी बनाया ।
इसके अलावा स्कूल के भवन निर्माण का काम जल्द से जल्द शुरू करवाने की भी चर्चा की गई ।
प्रधानचार्य संजय कुमार ने अविभावकों को बताया कि स्कूल के बच्चों को मोबाइल फोन न दें । तथा बच्चों के खानपान का विशेष ध्यान रखें विशेषकर बीमार आदि होने की स्थिति में बच्चों को उचित आहार दें । जितना हो सके बच्चों को जंक फूड, फास्ट फूड
व अधिक तली हुई कोई भी पदार्थ खाने को न दें उन्हे अधिक से अधिक पौष्टिक भोजन खाने को दें व प्रेरित करें । उन्होने अविभावकों से उनके बच्चों को स्कूल में होने वाली गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित करने का आवहान किया । इसके बाद अन्य अध्यापकों ने भी अपने विचार सांझे किए ।
इस मौके पर स्कूल के अध्यापक गुरपाल सिंह , कमलेश शर्मा , पवन कुमार , अशोक शर्मा , निष्ठा बडोत्रा , अशोक कुमार , कमलेश कुमार , अनिल चौहान , शशि शर्मा , मनोज कुमार , सुभाष चंद , प्रहलाद कुमार , महिंद्र कुमार के अलावा
स्कूल प्रबंधन समिती के अध्यक्ष रजिंदर शर्मा , सदस्य – इरशाद मुहम्मद , अशोक कुमार , प्रवीन कुमार व विनोद कुमार सहित लगभग 50 अविभावकों ने भाग लिया ।