प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में रविवार को फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ |जिला में 252 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित, कसौली के समीप एक निजी स्कूल में 49 मामले आए हैं| बता दें कि सोलन जिले के धर्मपुर शहर के पास पाइनग्रोव स्कूल के कुल 49 स्टाफ और छात्रों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है । इसके साथ ही सोलन जिले में स्थित दो स्कूलों में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 150 हो गई । सोलन उपायुक्त केसी चमन ने मीडिया को बताया कि धर्मपुर और सुबाथू में पाइनग्रोव स्कूलों में स्थिति भयावह थी। दोनों स्कूलों को कंटेन्टमेंट जोन घोषित किया गया है ।