शिमला|
राजधानी शिमला के समरहिल से सटे चायली गांव में एक 16 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम उसकी किसी बात को लेकर परिजनों से बहस हुई और उनकी डांट से नाराज होकर युवक घर से कहीं चला गया था। इसके बाद आज उसका शव घर के पास जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला है।
जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त लक्ष्य पुत्र राजपाल कश्यप के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीँ मामले को लेकर एएसपी सुनील नेगी का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से निकला फिर नहीं लौटा
परिजनों ने पुलिस बताया कि लक्ष्य दसवीं कक्षा में पड़ रहा था,और शुक्रवार शाम उसकी परिजनों के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई और उनकी डांट से नाराज होकर वह घर से चला गया था। जिसके बाद वह नहीं लौटा तो परिजनों ने बालूगंज थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
शिकायत के बाद पुलिस ने देर रात लक्ष्य की तलाश शुरू की। उसके मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करते हुए पुलिस की टीम चायली गांव से सटे घने जंगल में पहुंची। जहाँ जंगल में लक्ष्य का शव पेड़ से लटका मिला। इस मामले में सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
अर्की में खुफिया ऑफिसर बनकर दुकानदार से पैसा वसूलने वाले आरोपी गिरफ्तार
जी20 शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास का एक नया मार्ग तैयार करेगा : पीएम नरेन्द्र मोदी
13 साल की नाबालिग बच्ची को बनाया था हवास का शिकार, आरोपित को हुई 20 साल की सजा
शिमला पुलिस की बड़ी कामयाबी, ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग को दबोचा
बड़ी खबर! सलापड़ में कबाड़ की दुकान से देसी कट्टा और अफीम बरामद